November 25, 2024
National

मणिशंकर अय्यर के इस दावे पर भड़के मुख्तार अब्बास नकवी, दिखाया आईना

नई दिल्ली, 8 अगस्त। कांग्रेस नेता मणिशंकर ने कहा है कि भारत में भी बांग्लादेश की तरह लोगों के मन में चुनाव को लेकर शक पैदा होने लगा है। उनके इस बयान पर अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कुछ लोग हर संकट में कंटक बन जाते हैं और कुछ हर आपदा में अवसर। मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र और संविधान इस देश के लोगों का डीएनए है, जिसे आप किसी भी कीमत में दूर नहीं कर सकते। ऐसे लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि इस देश की तुलना आप पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे मुल्कों से मत कीजिए। भारत और इन देशों के बीच जमीन आसमान का अंतर है। अगर आपको लगता है कि आप जैसे लोग भ्रम का जाल पैदा कर अपने नापाक इरादों को भारत की सरजमीं पर उतार पाएंगे, तो मैं आपको बता दूं कि यह आपकी गलतफहमी है। ऐसा कभी नहीं हो सकता और ना ही हम ऐसा होने देंगे।”

बीजेपी नेता ने आगे कहा, “आज की तारीख में जिस तरह की स्थिति पूरी दुनिया में बनी हुई है, कहीं युद्ध का माहौल है, तो कहीं अस्थिर सरकार है, तो कहीं स्थिति बेहद ही खराब है। ऐसे में भारत में मौजूदा सरकार के नेतृत्व में देश लगातार विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है, जिस पर हम सभी को हर्षित होना चाहिए, लेकिन आप उसमें पलीता लगाने में लगे हुए हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं। भारत की जनता समझदार है। वो ऐसे लोगों को जानते हैं। लिहाजा इनके नापाक मंसूबे कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं। ऐसे लोग लगातार देश में भ्रम और भय फैलाना चाह रहे हैं, लेकिन इन लोगों का कुछ होने वाला नहीं है। देश की जनता ऐसे सभी लोगों को पहचान चुकी है।”

बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ आंदोलन सत्ता विरोधी लहर में तब्दील हो गया जिसके बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद, वे भारत पहुंचीं।

Leave feedback about this

  • Service