April 2, 2025
Entertainment

मुंबई: अगस्त में दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का भारी डोज, जानिए कौन सी वेब सीरीज ओटीटी पर होगी रिलीज

Mumbai: Audience will get a heavy dose of entertainment in August, know which web series will be released on OTT.

मुंबई, 3 अगस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज दर्शकों के बीच में बढ़ता जा रहा है। ओटीटी पर दर्शक अपने पसंदीदा कंटेंट को खूब इंजॉय करते हैं। अगस्त का महीना भी फिल्मों और वेब सीरीज से भरने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने में कौन-कौन सी वेब सीरीज आपको एंटरटेन करने वाली हैं।

मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। विलेन की भूमिका में दिव्येंदु शर्मा ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया अब सीरियस जॉनर को छोड़कर कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। ‘लाइफ हिल गई’ वेब सीरीज में वो दर्शकों को खूब हंसाएगे। दिव्येंदु के साथ इस सीरीज में कुशा कपिला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये वेब सीरीज 9 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करने को तैयार है। ‘घुड़चढ़ी सीरीज मनोरंजन से भरपूर है। संजय दत्त और रवीना अपनी एक्टिंग और डायलॉग से दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगे। यह फिल्म 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है।

9 अगस्त को ही दर्शकों को एक और बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिलेगी। अभिनेत्री तापसी पन्नू और एक्टर विक्रांत मैसी की ‘हसीन दिलरुबा’ के बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज में सनी कौशल भी नजर आएंगे। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

राघव जुयाल किल के बाद एक बार फिर दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ 9 अगस्त को ही जी5 पर रिलीज होने वाली है।

साउथ सुपर स्टार कमल हासन की फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वो फहाद फाजिल के साथ एक बेहद दिलचस्प फिल्म लेकर आ रहे हैं।

‘मनोरंथगल’ सीरीज में 9 अलग अलग कहानियां दिखाई गई हैं। इस फिल्म को 8 निर्देशकों ने डायरेक्ट किया है। यह खास फिल्म 15 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service