November 22, 2024
National

महाराष्ट्र में एमवीए की बनेगी सरकार : गुलाम अहमद मीर

रांची, 31 अक्टूबर । महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर मची खींचतान पर झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनेगी।

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, “महाराष्ट्र में असंवैधानिक सरकार है, वहां जनता की चुनी हुई लीगल सरकार नहीं है। रात के 12 बजे तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त करके वहां सरकार बनाई गई थी। महाराष्ट्र में जो गठबंधन है, मेरा मानना है कि वो अब तक का सबसे अच्छा गठबंधन है, जिसे महाराष्ट्र की जनता बहुमत देने जा रही है। महाराष्ट्र में एमवीए की ही सरकार बनेगी।”

उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में दो चीज सामने आई। पहली बात ये है कि जनता तो भाजपा को हटाने के लिए तैयार बैठी थी और दूसरी बात ये है कि सीटों को लेकर थोड़ा मतभेद था। हरियाणा में जो हार मिली है, उसकी क्या वजह है। इन पर चर्चा भी की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं झारखंड का प्रभारी हूं और मुझे यहां किसी भी तरह की कोई ग्रुपबाजी नहीं दिखी है। जितनी भी बैठक हमारी इस चुनाव को लेकर हुई है, उसमें सकारात्मक रूप से चर्चा की गई है। झारखंड में पार्टी मजबूत स्थिति में है और यहां अच्छी तरह से चुनाव लड़ रही है।

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पहले एक कमेटी दिल्ली में दो घंटे तक चर्चा करती थी और उसके बाद लिस्ट जारी करती थी, मगर यहां तीन महीने तक कमेटी ने सीटों को लेकर चर्चा की है, जितने भी उम्मीदवार थे, सबसे बात की गई थी।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे सीनियर लीडर के पांच ग्रुप विधानसभा क्षेत्रों में भेजे गए, जिसके बाद कैंडिडेट ने अपनी ताकत को बताया, और उसके बाद सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया।

Leave feedback about this

  • Service