April 22, 2025
Entertainment

‘दिल है ग्रे’ का मेरा किरदार फिल्म ‘डर’ के शाहरुख खान से प्रेरित: अक्षय ओबेरॉय

My character in ‘Dil Hai Grey’ inspired by Shahrukh Khan of ‘Darr’: Akshay Oberoi

मुंबई, 4 जुलाई एक्टर अक्षय ओबेरॉय अपकमिंग फिल्म ‘दिल है ग्रे’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है। एक्टर ने बताया कि सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ में उनके किरदार से प्रेरणा लेकर अपने रोल को निभाया है।

अक्षय ने कहा, “‘दिल है ग्रे’ में मेरा किरदार दर्शकों की पुरानी यादें ताजा करा देगा। ‘डर’ में शाहरुख खान के किरदार ने फिल्म इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी थी। उस किरदार की झलक इस फिल्म में मेरी भूमिका में देखने को मिलेगी, और मेरे लिए ऐसे जटिल और इंटेंस किरदार को निभाना सम्मान की बात है।”

1993 में रिलीज हुई ‘डर: ए वायलेंट लव स्टोरी’, एक रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इसमें सनी देओल, जूही चावला, अन्नू कपूर, तन्वी आजमी और अनुपम खेर लीड रोल में थे।

‘दिल है ग्रे’ को सुसी गणेशन ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

‘दिल है ग्रे’ एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो सोशल मीडिया पर मासूम महिलाओं को फंसाने वाले एक व्यक्ति की तलाश में जुटा है।

उन्होंने कहा, “विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा है और मेरा मानना ​​है कि हमने कुछ खास बनाया है।”

“मैं इस फिल्म के लिए दर्शकों का फीडबैक जानने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि उन्हें कहानी और किरदार उतने ही पसंद आएंगे, जितने कि क्लासिक फिल्मों के किरदार जिन्होंने हमें प्रेरित किया।”

बता दें कि अक्षय ओबेरॉय ने एक्शन ड्रामा ‘फाइटर’, रोमांटिक कॉमेडी ‘एक कोरी प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है।

उनकी हाल ही में जी5 पर सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ का सीजन 2 स्ट्रीम हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं। सीरीज की कहानी मीडिया में फेक न्यूज जैसे मुद्दों को उजागर करती है।

Leave feedback about this

  • Service