N1Live National केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए खुला नमो केंद्र, जिले में संख्या हुई 5
National

केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए खुला नमो केंद्र, जिले में संख्या हुई 5

Namo center opened to reach the central government schemes to the general public, number increased to 5 in the district

ग्रेटर नोएडा, 12 जनवरी। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक भी योजनाएं पहुंचे और उसका लाभ उन्हें मिल सके। इसी क्रम में जिला गौतमबुद्ध नगर में एक और नमो सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ है।

यह नमो सेवा केंद्र सिकंदराबाद में खोला गया है। गुरुवार को सिकंदराबाद के दादरी तिराहा स्थित मित्तल जी की धर्मशाला में नमो सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर एवं पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने किया।

नमो सेवा केंद्र को लेकर पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह केंद्र निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को और भी मजबूत करेगा, सिकंदराबाद में जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर गति प्रदान करेगा।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयास से देश विकसित भारत की ओर अग्रसर है, जिसमें नमो सेवा केंद्र महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सिकंदराबाद के सभी लोगों को यहां से सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने और जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नमो सेवा केंद्र सिकंदराबाद की स्थापना की गई है।

अग्रवाल ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने में जुटना होगा तभी हम पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बन पाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा कर पाएंगे। इससे पहले भी नोएडा, दादरी, जेवर एवं खुर्जा में नमो सेवा केंद्र खोले गए हैं।

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि आज कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जो जमीन पर लागू होकर देश को विकसित बनाने का काम कर रही हैं।

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष त्रिवेश गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, अशोक सिंघल, सतीश गर्ग, अनिल सिंघल, बी.एस. सक्सेना, मालती सैनी, सतीश चंद्र गर्ग, सौरव अग्रवाल, सुधीर यादव, अमित निर्वाण सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version