N1Live National सरयू घाट पर दीपोत्सव और भव्य आतिशबाजी से 22 जनवरी को आलोकित होगी रामनगरी
National

सरयू घाट पर दीपोत्सव और भव्य आतिशबाजी से 22 जनवरी को आलोकित होगी रामनगरी

Ramnagari will be illuminated on January 22 with the festival of lights and grand fireworks at Saryu Ghat.

अयोध्या, 12 जनवरी । श्रीराम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर 22 जनवरी को सरयू घाट पर दीपोत्सव और भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। शाम को हर घर, घाट और मंदिरों में दीपोत्सव जैसा कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण के लिए सूचना विभाग की तरफ से 50 अतिरिक्त स्क्रीन/डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था की जाएगी।

आयुक्त गौरव दयाल ने प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजन को लेकर शासन से मिले निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक व गंदगी की सफाई करके परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखा जाएगा। सभी कार्यालयों में विशेष प्रकाश व्यवस्था रहेगी। 22 जनवरी के लिए लोगों को प्रेरित कर घर-घर एवं संस्थानों में ज्योति जलाई जाएगी।

आयुक्त के मुताबिक कार्यक्रम के दिन अयोध्या में चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर रखी जाएगी। शहर के मुख्य मार्ग, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से मंदिर मार्ग आदि की विशेष सफाई करते हुए धूल एवं गंदगी मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है। सिंचाई विभाग द्वारा 1.37 किमी. तक नदी पर बैरियर बनाया जाएगा तथा राम की पैड़ी पर भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

स्वच्छतम अयोध्या के लिए कुम्भ मेला की भांति स्थापित शौचालयों की नगर विकास सफाई व्यवस्था कराएगा। 50 मुख्य स्थानों पर पेयजल/वाटर कूलर की व्यवस्था रहेगी। साथ ही लोगों को रास्ते बताने के लिए 250 पुलिस गाइड को भी तैनात किया जाएगा। डिजिटल टूरिस्ट ऐप 14 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी है। प्रमुख जगहों पर हेल्प डेस्क और खोया पाया केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

यातायात व्यवस्था सुगम बनाई जाएगी। प्रमुख मार्गों पर साइन बोर्ड लगाया जा रहा है। 14 से 22 जनवरी तक प्रत्येक देव मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version