January 7, 2025
National

‘नमो ड्रोन दीदी’ से महिलाओं को सशक्त बनाने में मिली मदद : मोहन यादव

‘NaMo Drone Didi’ helped in empowering women: Mohan Yadav

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण केंद्र मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब और कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के संयुक्त उपक्रम से प्रारंभ हुआ है।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से ड्रोन टेक्नोलॉजी को देश में बढ़ावा मिला है। ‘नमो ड्रोन दीदी’ जैसी योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि नवीन तकनीकों को अपनाने में भारत अग्रणी बन रहा है। आज के समय में खेतों में दवा छिड़काव से लेकर अन्य अनेक ऐसे क्षेत्र हैं, जहां ड्रोन टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब के मिलिंद महाजन से कहा कि वे पूरे मध्य प्रदेश के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने की योजना बनाएं। प्रदेश का विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग इस दिशा में समन्वय करेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वयं भी ड्रोन उड़ाकर देखा। ड्रोन उड़ाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से दिखाया कि मध्य प्रदेश भी इसी तरह विकास की नई उड़ान भर रहा है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का विशाल भौगोलिक क्षेत्र और वन संपदा के प्रबंधन में ड्रोन की यह टेक्नोलॉजी मददगार सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा और रमेश मेंदोला, कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के करुणाकर त्रिवेदी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री एवं अतिथियों का मिलिंद महाजन और मुकेश हजेला ने स्वागत किया।

Leave feedback about this

  • Service