N1Live Punjab नवदीप सिंह गिल का प्रमोशन, लोक संपर्क विभाग के उप निदेशक बनाए गए, जानिए और किसको किया गया प्रमोशन
Punjab

नवदीप सिंह गिल का प्रमोशन, लोक संपर्क विभाग के उप निदेशक बनाए गए, जानिए और किसको किया गया प्रमोशन

चंडीगढ़, 16 मई, 2025 – पंजाब सरकार के लोक संपर्क विभाग में पदोन्नतियां की गई हैं। जिसमें नवदीप सिंह गिल को लोक संपर्क विभाग का उप निदेशक बनाया गया है। यह निर्णय 08 मई 2025 को हुई बैठक के बाद लिया गया है।

रुचि कालरा (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग) को उप निदेशक बठिंडा, रशिम वर्मा (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग) को उप निदेशक मुख्यालय तथा अतिरिक्त जिला कार्यालय श्री आनंदपुर साहिब में सप्ताह में 4 दिन अतिरिक्त ड्यूटी, प्रभदीप सिंह कलौधर (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग) को उप निदेशक मुख्यालय तथा अतिरिक्त जिला संगरूर में सप्ताह में 4 दिन अतिरिक्त ड्यूटी, हाकम थापर (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग) को उप निदेशक जालंधर, हरदीप सिंह (कला कार्यकारी) को मुख्य कार्यालय में पदोन्नत किया गया है।

Exit mobile version