N1Live Entertainment नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की फिल्म ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ का होने जा रहा है टीवी प्रीमियर
Entertainment General News

नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की फिल्म ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ का होने जा रहा है टीवी प्रीमियर

Neelam Giri and Pravesh Lal Yadav's film 'UP 61 Love Story of Ghazipur' is going to have its TV premiere.

भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अभिनेत्री नीलम गिरी की फिल्म ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ का जल्द ही वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। शुक्रवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी दी।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनके साथ प्रवेश लाल यादव नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट कर लिखा, “फिल्म ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 जनवरी को शाम 5:30 बजे होगा और 1 फरवरी सुबह 9:30 बजे होगा।”

हालांकि, फिल्म इससे पहले यूट्यूब पर रिलीज की जा चुकी है, जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया था।

विशाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ का निर्माण प्रवेश लाल यादव ने किया है। फिल्म में नीलम के अलावा, प्रवेश लाल यादव, किरण यादव, करण पांडे, तेज बहादुर यादव, पुष्पेंद्र राज, शिवम तिवारी जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म को निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किया गया है।

नीलम गिरी की बात करें तो उन्होंने अपना करियर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के जरिए शुरू किया था। कुछ समय बाद नीलम का वीडियो सुपरस्टार पवन सिंह ने नोटिस किया और उन्हें ब्रेक दिया। इसके बाद उन्होंने अपना पहला भोजपुरी गाना ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ किया, जो हिट साबित हुआ।

इसके बाद साल 2021 में अभिनेत्री ने भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख किया। नीलम ने बतौर एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म ‘बाबुल’ से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने उसी साल तीन और फिल्मों ‘इज्जत घर’, ‘टुन टुन’ और ‘कलाकंद’ में काम किया था। वह ‘निमिया पर आसन’, ‘मच्छारी के कंट के नथुनिया’, और ‘कुंवारे रहब’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं।

अभिनेत्री शो द 50 में नजर आएंगी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। शो में करण पटेल, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), दिव्या अग्रवाल, अर्चना गौतम, प्रिंस नरूला, मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत, प्रतीक सहजपाल, ऋद्धि डोगरा और उर्वशी ढोलकिया समेत कई कंटेस्टेंट नजर आएंगे।

Exit mobile version