N1Live National नीट दोबारा कराई जाए नहीं तो एनएसयूआई देश भर में आंदोलन करेगी : वरुण चौधरी
National

नीट दोबारा कराई जाए नहीं तो एनएसयूआई देश भर में आंदोलन करेगी : वरुण चौधरी

NEET should be conducted again otherwise NSUI will protest across the country: Varun Chaudhary

नई दिल्ली, 24 जून । नीट में धांधली को लेकर सोमवार को राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर एनएसयूआई ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में छात्र और एनएसयूआई के कार्यकर्ता-पदाधिकारी शामिल हुए। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नीट को रद्द कर फिर से परीक्षा कराने और धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की।

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। हमारी मांग है कि परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराई जाए। अगर पेपर दोबारा नहीं कराई जाती है तो एनएसयूआई पूरे देश में आंदोलन करेगी, जिसकी शुरुआत ओडिशा में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर से होगी।

उन्होंने कहा कि नीट के बच्चों का सपना तोड़ा गया है, पेपर बाजार में बेचा जा रहा है। मैंने पहले भी कहा था कि यह सिर्फ पैसे की मजबूरी है जिसके चलते धर्मेंद्र प्रधान परीक्षा को फिर से नहीं करा रहे हैं। जंतर-मंतर पर आज हमारा आंदोलन है, आगे हम संसद का घेराव करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज संसद का पहला सत्र है, मैं एनडीए के सांसदों से कहना चाहूंगा कि जब आप अस्पतालों में इलाज के लिए जाएंगे तो आपको पूछना पड़ेगा कि ये डॉक्टर किस बैच के हैं। उस डॉक्टर से इलाज कराने में आपको डर लगेगा, देश के शिक्षा व्यवस्था को खराब मत करो, शर्म करो और नीट दोबारा कराओ। जब तक नीट दोबारा नहीं कराई जाती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा से पहले पेपर की खुलेआम बिक्री होती है। कोचिंग वाले कहते हैं कि हम परीक्षा से पहले आपको पेपर दे देंगे, इसलिए आप हमारे यहां से कोचिंग लें। पेपर लीक मामले में बिहार में जो एफआईआर हुई है वह एनडीए सरकार ने ही की है। इससे यह साबित होता है कि पेपर लीक हुआ है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ऐसी क्या मजबूरी है कि नीट को दोबारा नहीं करा रहे हैं। इस मामले में सीबीआई दो से तीन दिन में जांच करे और नीट दोबारा कराई जाए, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Exit mobile version