N1Live Entertainment समंदर किनारे मोनोकिनी में दिखा नेहा कक्कड़ का बोल्ड अवतार, ट्रोल्स ने पूछा- पैंट खो गई क्या?
Entertainment

समंदर किनारे मोनोकिनी में दिखा नेहा कक्कड़ का बोल्ड अवतार, ट्रोल्स ने पूछा- पैंट खो गई क्या?

Neha Kakkar's bold avatar seen in monokini on the beach, trolls asked- Have you lost your pants?

नेहा कक्कड़ छुट्टियां मनाने विदेश आई हुई हैं। लेकिन वहां उसकी पैंट खो गई है. ऐसा हम नहीं यूजर्स कह रहे हैं। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह ग्रे मोनोकिनी में सिजलिंग पोज देती नजर आईं। इसके ऊपर गायिका ने एक प्रिंटेड श्रग कैरी किया था, जिसे उन्होंने गुच्ची बेल्ट से सुरक्षित किया था। साथ ही ब्लैक शेड्स लगाए थे। नेहा मालदीव की यात्रा पर हैं। वह बीच पर मस्ती करती नजर आईं. गायिका ने नाश्ते से लेकर शॉवर लेने तक की मुद्राओं में तस्वीरें पोस्ट कीं।>

>नेहा का ये लुक फैन्स को खूब पसंद आया, लेकिन कुछ यूजर्स ने उनके नए अंदाज पर चुटकी ली.यूजर ने नेहा को ट्रोल करते हुए लिखा- क्या आपकी पैंट खो गई है? जिस किसी को भी ये पैंट मिले कृपया इन्हें पसंद करें। दूसरे ने लिखा- गरीब तो गरीब ही रहेंगे, पास में इतना पानी भरा है, फिर भी नहाना पड़ेगा. कुछ यूजर्स ने तो नेहा को फैट शेम करते हुए लिखा- कितना वजन बढ़ गया है, ऐसी बॉडी पर ये सूट अच्छे नहीं लगते।

Exit mobile version