N1Live National नई दिल्ली : प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करने के बाद पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने की मेट्रो की यात्रा
National

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करने के बाद पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने की मेट्रो की यात्रा

नई दिल्ली, 4 अगस्त । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर पार्टी के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने रविवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार और अधिकारी भी मौजूद रहे।

दिल्ली मेट्रो में पूर्व पीएम की यात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह मेट्रो में अपने परिवार के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वह अधिकारियों से बात भी कर रहे हैं। एचडी देवगौड़ा वीडियो में मुस्कुराते व अधिकारियों को कोई किस्सा बताते दिखाई पड़ रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो में सफर करने से पहले एचडी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का भी दौरा किया। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संग्रहालय की सराहना भी की। पूर्व पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करना एक अभिभूत करने वाला अनुभव था।

बता दें कि एचडी देवगौड़ा की गिनती दक्षिण भारत के बड़े नेताओं में आती है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। साल 1953 से 1962 तक वो कांग्रेस के सदस्य रहे। साल 1962 में उन्होंने होलेनारसीपुर विधानसभा क्षेेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी। इसी सीट से 6 बार 1989 तक वह विधानसभा चुनाव जीतते रहे।

साल 1994 में वह जनता दल से जुड़े और कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली। साल 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिरने के बाद देवगौड़ा को देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका भी मिला। जिस समय उन्हें देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया, उस समय वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे।

31 मई 1996 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर उन्होंने एक जून को देश के 11वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। लेकिन कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के कारण उनकी सरकार अपना एक साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाई।

पीएम पद संभालने के 10 महीने के अंदर उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। एचडी देवगौड़ा ने 21 अप्रैल 1997 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version