N1Live National कांकेर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 10 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर
National

कांकेर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 10 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर

News of more than 10 Naxalites killed in encounter with security forces in Kanker

कांकेर, 1 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार दोपहर बाद सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के मांड इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसी आधार पर सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले। इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया।

दोनों ओर से गोलीबारी हुई और इसमें 10 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। साथ ही दो पुलिस जवान भी घायल हुए हैं।

आधिकारिक तौर इस मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है।

Exit mobile version