N1Live National नितिन नबीन के संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ से पार्टी को मिलेगी नई दिशा: ज्योतिरादित्य सिंधिया
National

नितिन नबीन के संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ से पार्टी को मिलेगी नई दिशा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Nitin Navin's organisational experience and grassroots presence will give a new direction to the party: Jyotiraditya Scindia

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन के संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ से पार्टी को नई दिशा मिलेगी।

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोतर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। इस अवसर पर संगठन को बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा भाजपा के अंत्योदय के संकल्प को धरातल पर उतारने जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

सिंधिया ने कहा कि नितिन नबीन का संगठनात्मक अनुभव, राजनीतिक स्पष्टता और जमीनी पकड़ पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी। भेंट के दौरान संगठनात्मक विस्तार और आगामी रणनीतियों को लेकर सकारात्मक एवं दूरदर्शी दृष्टिकोण पर भी विचार-विमर्श किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत नितिन नबीन ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट कर शुभकामनाएं एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।

बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत नितिन नबीन ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों, कार्यालय सहायकों एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका परिचय प्राप्त किया। भाजपा का कार्यस्थल संगठन के संस्कारों का केंद्र है, जहां देशभर से आने वाले कार्यकर्ता और आम नागरिक विश्वास एवं आशा लेकर आते हैं। हमारा दायित्व है कि यहां आने वाला प्रत्येक कार्यकर्ता इसे अपना ही कार्यालय महसूस करे।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हम सभी के अभिभावक ‘भारत रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी से आत्मीय भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आपके दृढ़ संकल्प और अटूट तपस्या ने ही भाजपा को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। आपका मार्गदर्शन दायित्वों के निर्वहन में सदैव प्रेरणास्रोत रहा है।

Exit mobile version