N1Live National राहुल-तेजस्वी आदत से मजबूर, चले जाते हैं विदेश: दिलीप जायसवाल
National

राहुल-तेजस्वी आदत से मजबूर, चले जाते हैं विदेश: दिलीप जायसवाल

Rahul and Tejashwi are forced by habit to go abroad: Dilip Jaiswal

बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों नेताओं का यह स्वभाव है कि जब बिहार में विधानसभा सत्र चलता है तो तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं और जब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा होता है तो राहुल गांधी विदेश चले जाते हैं।

बिहार की राजधानी पटना में समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अपनी-अपनी आदतें हैं। जब विधानसभा का सत्र चलता है, तो वे विदेश चले जाते हैं। यह बस उनकी व्यक्तिगत आदत है।

एसआईआर को लेकर सवाल किए जाने पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में जिसकी आबादी 15 करोड़ है, वहां 7 करोड़ से ज्यादा वोटरों ने वोटर लिस्ट को अपडेट करने का समर्थन किया है। बिहार में यह पहली बार है कि एसआईआर को एक प्रोजेक्ट के तौर पर सफलतापूर्वक लागू किया गया। इसलिए, हम वोटर लिस्ट को अपडेट करने में अपनी अहम भूमिका के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं, जो ऐतिहासिक है।

उन्होंने कहा कि बिहार ने पूरे देश को एक संदेश दिया है। बिहार ज्ञान की भूमि है और जब बिहार के लोग किसी चीज को स्वीकार करते हैं, तो देश में कोई भी इसे नकार नहीं सकता। कुछ नेता और दल जैसे कि टीएमसी, सपा के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, घुसपैठियों को बचा रहे हैं और वोट बैंक बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक संजय सरावगी को बिहार भाजपा प्रमुख बनाए जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के लिए यह ऐतिहासिक पल है। बिहार सौभाग्यशाली है कि युवा नेता को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं और उनकी उम्र मात्र 45 वर्ष है। भाजपा को भी 45 साल हुए हैं।

इथियोपिया द्वारा पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। इथियोपिया द्वारा पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया जाना भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और उनके सशक्त, दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ प्रधानमंत्री यह सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व के पहले राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख बन गए हैं, जो भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक है।

बिहार सरकार के ‘सात निश्चय-3’ को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अब आर्थिक समृद्धि और स्वावलंबन के नए युग में प्रवेश कर रहा है। ‘सात निश्चय-3’ के अंतर्गत हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य राज्य की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करना है। युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। ‘युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग’ का गठन इसी दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। साथ ही, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के माध्यम से हमारी बहनें 2 लाख रुपए तक की सहायता पाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की यह प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े 94 लाख गरीब परिवारों को रोजगार योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन में खुशहाली लाई जाए। बिहार के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार देने के लिए हाट-बाजारों का आधुनिक विकास भी किया जा रहा है।

Exit mobile version