N1Live National नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता सदैव अल्पसंख्यक समुदाय के साथ रही है : राजीव रंजन
National

नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता सदैव अल्पसंख्यक समुदाय के साथ रही है : राजीव रंजन

Nitish Kumar's commitment has always been with the minority community: Rajiv Ranjan

वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पेश किया जाना है। इससे पहले एनडीए में शामिल जदयू ने इस मामले को लेकर अपनी बात रखी है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता सदैव अल्पसंख्यक समुदाय के साथ रही है।

उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि इस विधेयक को लेकर मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और अपनी आशंकाएं बताई थीं। उन आशंकाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं को जेपीसी में रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, “जेपीसी में पार्टी के प्रतिनिधि सांसद दिलेश्वर कामत ने सभी सवालों को रखा। मुझे विश्वास है कि इस विधेयक के मसौदे में उसे शामिल भी किया गया होगा।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा समाज के सभी वर्गों के विकास के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हर समय न्याय दिया है। बिहार में उनके शासनकाल में कभी दंगे नहीं हुए। कभी कर्फ्यू लगाने की स्थिति नहीं आई। बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के पहले राजद के शासनकाल में 11 दंगे हुए, कांग्रेस के शासनकाल में भागलपुर दंगे हुए। इन दंगों में पीड़ितों को न्याय नीतीश कुमार के काल में मिला। इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण के कार्यों को भी अमलीजामा पहनाया गया। बिहार आज अमन-चैन का प्रदेश बना है और यह एक मॉडल है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार के अल्पसंख्यक बराबर नीतीश कुमार के साथ हैं। इनके नीतियों और फैसलों में नीतीश की सहभागिता पहले भी थी और आज भी है। बताया गया है कि वक्फ संशोधन विधेयक दो अप्रैल (बुधवार) को प्रश्नकाल के तुरंत बाद लोकसभा में पेश किया जाएगा और इसके बाद आठ घंटे इस पर चर्चा की जाएगी। इसे लेकर बिहार में खूब सियासत हो रही है।

Exit mobile version