N1Live National नोएडा में रक्षाबंधन पर नो चालान डे, महिला दोपहिया चालकों को बांटे गए हेलमेट
National

नोएडा में रक्षाबंधन पर नो चालान डे, महिला दोपहिया चालकों को बांटे गए हेलमेट

No Challan Day on Rakshabandhan in Noida, helmets distributed to women two-wheeler drivers

नोएडा, 19 अगस्त। रक्षाबंधन पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने आज बहनों को नो चालान डे की सौगात दी है। इस दौरान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रही महिला चालकों को हेलमेट बांटे गए।

यातायात को सुचारू तरीके से चलाया जा सके और त्योहार के दिन लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसको लेकर महत्वपूर्ण चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

यातायात पुलिस कर्मियों के मुताबिक, जिन वाहनों में महिला मौजूद हैं, उन वाहनों का चालान नहीं किया जाएगा और अगर वह यातायात के नियमों का उल्लंघन करते भी हैं तो उन्हें रोक कर जागरूक किया जाएगा।

19 अगस्त को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर व डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष्य पर दुपहिया वाहनों पर सवार सभी बहनों को जीवन रक्षा का उपहार देते हुए उनको हेलमेट वितरित किये गये।

यातायात पुलिस ने सभी बहनों को समझाया कि सड़क दुर्घटनाओं से जीवन रक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनें एवं अपने भाई व परिवार के सदस्यों को भी बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन न चलाने दे जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे।

यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी बहनों को उपहार देते हुए नो चालान-डे मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिन वाहनों में महिलाएं सवार हैं, उन वाहनों के चालान नहीं किए जा रहे हैं व उनको यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा सभी मुख्य चौराहों पर उपस्थित रहते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया जा रहा है। त्योहार के दिन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।

Exit mobile version