N1Live Entertainment ‘कोई भी व्यक्ति या संगठन, कानून और संविधान से बड़ा नहीं’, वक्फ विधेयक पर बोलीं कंगना रनौत
Entertainment

‘कोई भी व्यक्ति या संगठन, कानून और संविधान से बड़ा नहीं’, वक्फ विधेयक पर बोलीं कंगना रनौत

'No person or organization is above the law and the constitution', Kangana Ranaut said on the Waqf Bill

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। संसद भवन परिसर में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म किया जा रहा है, जो हमारे देश को दीमक की तरह खा रहा है, और कोई भी व्यक्ति या संगठन, कानून और संविधान से बड़ा नहीं है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना ने प्रस्तावित कानून की तारीफ की और कहा कि कोई भी व्यक्ति या संगठन, कानून और संविधान से बड़ा नहीं है। इस विधेयक का उद्देश्य देश में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करना है।

कंगना रनौत ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है और यह हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देखने को मिला है। देश में कानून से बढ़कर कोई भी चीज नहीं हो सकती है। स्वच्छता आंदोलन हो, करप्शन के खिलाफ हो, गंदगी के खिलाफ हो, ये सब काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्से में ही लिखे गए हैं। कई देशों का जितना क्षेत्रफल नहीं होता, उतनी जमीन पर (वक्फ बोर्डों ने) कब्जा किया हुआ है।”

अभिनय से राजनीति में आई भाजपा सांसद ने कहा, “रेगुलेटरी बॉडीज, डीसी, जिलाधिकारी देखरेख करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर वे कोई गैरकानूनी काम करेंगे तो कानूनी व्यवस्थाएं उनसे पूछ सकती हैं। इससे पहले देखिए क्या हालत थी देश की। देश देख रहा है, समझ रहा है। जो काम वर्षों से अटके हुए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए वह सब कर रहे हैं।”

इस विधेयक के मुसलमानों के खिलाफ होने के सवाल पर कंगना ने स्पष्ट कहा, “इसको जितना विस्तृत रूप से बताना था, गृह मंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने समझा दिया है। मुझे नहीं लगता कि और ज्यादा विस्तार से बताने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति, कोई भी संस्था, कोई भी धार्मिक संगठन कानून या संविधान से ऊपर नहीं है। इस देश के संविधान से ऊपर कोई भी नहीं है। एक दीमक की तरह जो भ्रष्टाचार इसको खा गई थी, अब हमारा देश इससे मुक्त हो जाएगा।”

Exit mobile version