N1Live National नोएडा : साइबर अपराधियों ने स्पाइसजेट को लगाया लाखों का चूना
National

नोएडा : साइबर अपराधियों ने स्पाइसजेट को लगाया लाखों का चूना

Noida: Cyber ​​criminals defrauded SpiceJet of lakhs

नोएडा, 20 जुलाई । नोएडा में स्पाइसजेट कंपनी साइबर क्राइम की शिकार हुई। कंपनी के सर्वर को हैक कर दस लाख रुपये का टिकट बुक कराया गया। कंपनी की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मामले को लेकर साइबर क्राइम एसीपी विवेक रंजन ने बताया कि एफएम रेडियो चैनल के एक कर्मचारी द्वारा इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। एफएम रेडियो चैनल पर स्पाइस जेट कंपनी का प्रचार किया जाता था। बदले में स्पाइसजेट कंपनी ने एफएम रेडियो से एक एग्रीमेंट के दौरान अपना लॉग इन पासवर्ड आईडी दे दिया।

उन्होंने बताया कि यह लॉग इन आइडी एफएम रेडियो को अपने कर्मचारियों का टिकट बुक कराने के लिए दिया गया था। जालसाजों ने इस लॉग इन पासवर्ड का मिस यूज करने के लिए सर्वर को हैक कर लिया। आरोपियों ने देश विदेश के करीब 10-11 लाख रुपये के कई टिकट बुक कराए।

बता दें कि नोएडा में एक सप्ताह में यह दूसरा साइबर अपराध हुआ है। साइबर अपराधियों ने हाल ही में नोएडा स्थित नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर 16 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली थी। बैलेंस शीट का मिलान नहीं होने पर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत नोएडा पुलिस के साइबर क्राइम थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई।

अपराधियों ने नोएडा स्थित नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर महज पांच दिन में 89 खातों में 16 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर ली। बैंक के आईटी विभाग के मैनेजर ने मामला दर्ज कराया है।

Exit mobile version