November 26, 2024
National

नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चुराने वाले चार लोगों को पकड़ा

नोएडा, 15 मई । नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा है।

आरोपियों से चोरी के दो रेडियो रिसीवर यूनिट और एक कार बरामद हुई है। यह गैंग दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में आरआरयू चोरी करता था।

सीआरटी और सेक्टर-142 थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग पर शिकंजा कसा। गैंग दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान में वारदात को अंजाम देता था। गैंग पहले मोबाइल टावर को चिन्हित करता था और उसके बाद उपकरण चुराता था। गैंग का मुख्य सदस्य विकास उर्फ टोई पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावरों पर आरआरयू और अन्य उपकरण लगाए जाते हैं। यह उपकरण मोबाइल के सिग्नल को स्ट्रांग बनाने का काम करते हैं। कई बार हमने देखा है कि फोन मिलाते ही कट जाता है और नॉट रीचेबल दिखता है। उस वक्त आसपास के टावर पर लगा आरआरयू या तो खराब होता है या चोरी हो चुका होता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पुलिस के मुताबिक इन आरआरयू उपकरणों की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपये होती है।

Leave feedback about this

  • Service