N1Live National उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में निजी सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई
National

उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में निजी सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई

Number of private security personnel increased for Uddhav Thackeray's security

मुंबई, 4 जनवरी। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में निजी सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। उनकी निजी सुरक्षा मुंबई पुलिस के पास रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक बड़े औद्योगिक समूह की तरफ से पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और परिवार को निजी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। निजी सुरक्षा के लिए 8 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। बीते वर्ष जनवरी में मातोश्री पर पुलिस कम होने के बाद अब वहां पर निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात होने जा रहे हैं। सोमवार से सुरक्षा की समीक्षा कर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी के साथ मुआयना किया जा रहा था। अब नियमित सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी रहेंगे।

गौरतलब है कि बीते वर्ष पुलिस नियंत्रण कक्ष में उद्धव ठाकरे के घर (मातोश्री) के पास हमले की साजिश रचे जाने के संबंध फोन आया था। इसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि वह मुंबई-गुजरात ट्रेन में यात्रा कर रहा था। इस दौरान उसने चार-पांच लोगों को उद्धव ठाकरे के घर के सामने हमला करने की बात करते हुए सुना था। वे लोग उर्दू में हमले की साजिश के बारे में बात कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि कॉल का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

बता दें कि जब उद्धव ठाकरे की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा घटाने की जानकारी सामने आई थी, तब इसे लेकर उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। हालांकि, उस दौरान पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनकी सुरक्षा घटाई नहीं गई है। केवल उनके काफिले में जो अतिरिक्त वाहन हैं उन्हें हटाया गया है।

Exit mobile version