January 20, 2025
National

एक बार फिर मौका मिलने पर मनीष सिसोदिया ने जताया अरविंद केजरीवाल और पार्टी का आभार

On getting the opportunity once again, Manish Sisodia expressed his gratitude to Arvind Kejriwal and the party.

नई दिल्ली, 9 दिसंबर । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से अपने नाम की घोषणा होने के बाद अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। मनीष सिसोदिया ने पिछले विधानसभा में काफी कम मार्जिन से जीत हासिल की थी। इस बार आम आदमी पार्टी के कराए गए सर्वे के मुताबिक ही सीटों की अदला-बदली करने की जानकारी मिली है।

मनीष सिसोदिया ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का तहे दिल से आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी।”

मनीष सिसोदिया ने कहा, “मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूँ, राजनीतिज्ञ नहीं। पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था। जब अवध ओझा पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी, तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती।”

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, “एक और शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुझे खुशी है। मैं अब जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने को तैयार हूँ, जो पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया। मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है। पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग है: दिल्ली को और बेहतर बनाना। आपका भरोसा मेरी ताकत है। जय हिंद!”

दरअसल इस बार आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों का सर्वे कर इस बात पर गौर किया है कि किस सीट पर कौन से जातिगत समीकरण और अन्य मुद्दे फिट बैठेंगे। इन सब पर विचार करते हुए आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में सभी विधानसभा में नए चेहरे उतारे गए हैं।

Leave feedback about this

  • Service