N1Live National राजद के घोषणापत्र पर जदयू ने कहा, 23 सीट पर लड़ने वाली पार्टी राष्ट्रीय संदर्भ की बात कर रही है
National

राजद के घोषणापत्र पर जदयू ने कहा, 23 सीट पर लड़ने वाली पार्टी राष्ट्रीय संदर्भ की बात कर रही है

On RJD's manifesto, JDU said, the party fighting on 23 seats is talking about the national context.

पटना, 13 अप्रैल। राष्ट्रीय जनता दल के घोषणा पत्र पर जनता दल यूनाइटेड ने कटाक्ष करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि खुद तो 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और राष्ट्रीय संदर्भ का घोषणापत्र जारी कर रहे हैं, पूरे देश का राजनीतिक एजेंडा सेट कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले लोक सभा चुनाव में राजद को एक भी सीट नहीं मिली थी।

कुमार ने आगे कहा कि 23 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी राजद के नेता इतना भी नहीं कर सके कि अपनी सहयोगी पार्टियों के नेताओं को इस मौके पर बुलाकर बगल में बैठा लेते।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि संतरा खुद खा रहे हैं और छिलका सहयोगी को दे रहे हैं, और छिलके का रस अपनी आंखों में डाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजद ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्रीय मुद्दों की चर्चा की, उससे साफ है कि राजद का नेतृत्व राजनीतिक रूप से नाबालिग है।

जदयू नेता ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में राजद सहयोगी दल है जिसे अपनी औकात का ज्ञान कम है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसमें रोजगार, किसानों, महिलाओं के लिए कई वादे किए गए हैं।

Exit mobile version