N1Live Entertainment ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की रिलीज को एक साल पूरे, कुणाल खेमू बोले- ‘सुनानी चाहिए और भी कहानी’
Entertainment

‘मडगांव एक्सप्रेस’ की रिलीज को एक साल पूरे, कुणाल खेमू बोले- ‘सुनानी चाहिए और भी कहानी’

On the completion of one year of release of ‘Madgaon Express’, Kunal Khemu said- ‘More stories should be told’

अभिनेता-निर्देशक कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को रिलीज हुए एक साल हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अपनी अगली फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हैं, जिसकी कहानी तैयार है। कुणाल ने इंस्टाग्राम पर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के तीन पोस्टर शेयर किए, जिन पर लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो ‘मडगांव एक्सप्रेस’… एक साल हो चुका है, तो अब और भी कहानी सुनानी चाहिए। मैंने अगली फिल्म की कहानी पूरी कर ली है। जल्द ही इस बारे में और जानकारी दूंगा। ‘मडगांव’ एक्सप्रेस का हिस्सा रहे सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया।”

कुणाल को आईफा के 25वें सीजन में ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का पुरस्कार मिला था। अभिनेता ने उन पर विश्वास और उत्साह का फल बताया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने लिखा था, “आईफा! मैं अभी भी डेब्यू कर रहा हूं। मडगांव एक्सप्रेस के लिए मिले सर्वश्रेष्ठ निर्देशन डेब्यू के लिए आईफा का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह पुरस्कार उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मेरा उत्साह बढ़ाया। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

उन्होंने टीम का धन्यवाद देते हुए आगे लिखा, “स्क्रिप्ट राइटर और निर्देशक के तौर पर मुझ पर भरोसा करने और मेरे विजन का समर्थन करने के लिए पूरी टीम का धन्यवाद। फिल्म के हर एक कलाकार का शुक्रिया। आप लोग शानदार हैं और आपने अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन तरीके से निभाया। मेरे सभी तकनीशियनों ने मुझ पर भरोसा किया और मेरे विजन को स्क्रीन पर निभाने में मेरी मदद की।”

खेमू ने अपने परिवार को चीयरलीडर और सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सभी क्रिएटर्स को फिल्म की सराहना करने के लिए धन्यवाद दिया। खेमू ने फिल्म को कवर करने और इसे प्यार और सराहना देने के लिए मीडिया का भी आभार जताया। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ साल 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी बचपन के दोस्तों डोडो, आयुष और पिंकू पर आधारित है, जो काफी लंबे समय के इंतजार के बाद गोवा जाने की तैयारी करते हैं। उनके साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे पूरा सफर ही अजीब मोड़ ले लेता है।

डार्क-कॉमेडी की कहानी को लिखने के साथ इसका निर्देशन भी कुणाल खेमू ने किया है। फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

Exit mobile version