January 20, 2025
National

डीटीसी बस से कुचल जाने से एक शख्स की मौत, अभाविप ने किया विरोध-प्रदर्शन

One person died after being crushed by DTC bus, ABVP protested

नई दिल्ली, 26 अप्रैल । दिल्ली में बसों से हो रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली परिवहन निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। छह सूत्रीय मांगों के साथ दिल्ली परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा है।

दिल्ली परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपकर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने तथा बस चालकों को यातयात सुरक्षा संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने की मांग की।

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति की मृत्यु डीटीसी बस से कुचल जाने से हो गई। एबीवीपी ने इस दुर्घटना का कारण डीटीसी चालक का बस को लेन से अलग चलाना बताया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन में बसों को अपने निर्धारित लेन में चलने, बसों का ठहराव सिर्फ बस स्टैंड पर हो यह सुनिश्चित करने, बस ड्राइवरों की नियमित काउंसलिंग की व्यवस्था करने, बस ड्राइवरों के मासिक वेतन को नियमित करने, मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने और दिल्ली परिवहन निगम को बसों के द्वारा कुचले जाने या रौंदे जाने वाले मृतकों के परिवार को मुआवजे की व्यवस्था करने जैसी मांगों को सम्मिलित किया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी बसों द्वारा दुघर्टनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इस प्रकार नियमों का उल्लंघन करती डीटीसी की बसें दिल्ली के नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं।

Leave feedback about this

  • Service