नारनौल शहर की महावीर चौक पुलिस चौकी के शौचालय में बुधवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कोथल कला गाँव निवासी बलवान सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ दिनों से अपने घर से लापता था। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। महावीर चौक पुलिस चौकी के प्रभारी जय भगवान ने बताया कि बलवान शराब के नशे में कल रात डीसी आवास के पास घूम रहा था। पुलिस की एक टीम उसे पुलिस चौकी ले गई और उसके परिजनों को सूचित किया।
पुलिस चौकी के शौचालय में आत्महत्या से एक व्यक्ति की मौत

One person died by suicide in the toilet of the police station.