N1Live National 8 मार्च में बस दो दिन शेष, महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपए, ‘आप’ ने भाजपा से मांगा जवाब
National

8 मार्च में बस दो दिन शेष, महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपए, ‘आप’ ने भाजपा से मांगा जवाब

Only two days left for 8 March, when will women get 2500 rupees, AAP demands answer from BJP

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपए देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी भाजपा को याद दिलाने के लिए गुरुवार को राजघाट, मूलचंद समेत अन्य चौराहे पर प्रदर्शन किया और जवाब मांगा कि आखिर महिलाओं के खाते में 2500 रुपए कब आएंगे?

इस दौरान ‘बस दो दिन और’ लिखे प्ले कार्ड के साथ पूर्व विधायक ऋतुराज झा समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि दिल्ली की माताएं-बहने पूछ रही हैं कि अब तो 8 मार्च आने में सिर्फ दो ही दिन बचे हैं, उनको 2500 रुपए कब मिलेंगे।

प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों को भी भाजपा के वादे को याद दिलाया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वादा किया गया था कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बन जाती है तो वह हर महिला के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना पहली ही कैबिनेट में पास करेगी और 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में पहली किस्त आ जाएगी। लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में इस स्कीम पर कोई चर्चा नहीं हुई।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी 8 मार्च में दो दिन बचे हैं और महिलाओं को खाते में 2500 रुपए आने का बेसब्री से इंतजार है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि पीएम मोदी जी द्वारा महिलाओं से की गई गारंटी को भाजपा समय से पूरा करे।

आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक ऋतुराज झा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान द्वारका में आयोजित एक रैली में महिलाओं से वादा किया था कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सभी माताओं-बहनों के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह देने की स्कीम पास की जाएगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि सभी माताएं-बहनें अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करा लें, ताकि जब उनके खाते में पैसे आएं तो उसका मैसेज मोबाइल पर आ सके।

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की माताएं-बहनें बैंक अकाउंट से अपना आधार कार्ड लिंक कराकर आस लगाए बैठी हैं कि उनके खाते में 2500 रुपए कब आएंगे? अब तो 8 मार्च में मात्र दो दिन ही बचे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर बार की तरह इस बार भाजपा को मोदी जी की गारंटी को जुमला नहीं बनने देगी। हम महिलाओं को 2500 रुपए दिलवाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे और उनको 2500 रुपए दिलवाकर रहेंगे।

गौरतलब है कि भाजपा से दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए दिलवाने के लिए आम आदमी पार्टी पिछले तीन दिनों से सड़क पर है। मंगलवार को दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस में प्रदर्शन किया। जबकि बुधवार को आईटीओ समेत दिल्ली के कई फ्लाईओवर पर प्रदर्शन किया और पूछा कि महिलाओं के खाते में 2500 रुपए कब तक आएंगे?

Exit mobile version