राज्य में कल यानी 6 जून को (घल्लुघारा दिवस) आप्रेशन ब्ल्यू स्टार की बरसी के चलते सरकार ने राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। बताया जा रहा है कि ब्लूय स्टार की बरसी को देखते पंजाब सरकार ने उक्त फैसला लिया है ताकि राज्य में किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न घट सके। मोग, मोहाली, पटियाला, अमृतसर, लुधियाना में धारा 144 लागू कर दी गई है। मोहाली और लुधियाना में 31 जुलाई तक धारा 144 लागू की गई है वहीं मोगा में इसकी मियाद 30 जून तक कर दी है। आदेशों के तहत अब जिले में पांच या पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। धारा-144 लगने का मुख्य कारण घल्लूघारा की बरसी बताया जा रहा है। वहीं काउंटर इंटेलिजेंस की सीआईडी रिपोर्ट है कि सरकारी इमारतों पर हमले होने का डर है। इस कारण शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
Leave a Comment