N1Live National विपक्ष दबा हुआ महसूस कर रहा है, इसलिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव : सुशील गुप्ता
National

विपक्ष दबा हुआ महसूस कर रहा है, इसलिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव : सुशील गुप्ता

Opposition is feeling suppressed, hence no-confidence motion was brought: Sushil Gupta

बहादुरगढ़, 11 दिसंबर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हरियाणा के आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि विपक्ष दबा हुआ महसूस कर रहा है, उसकी आवाज रोकी जा रही है। इसलिए सांकेतिक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

‘इंडिया’ ब्लॉक का नेतृत्व बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग जो चाहेंगे वही होगा। गठबंधन की मजबूती के लिए हम सबको काम करना है। मेरा मानना है कि फैसला सामूहिक तौर पर होना चाहिए।

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने पर सुशील गुप्ता ने कहा कि दोनों दलों का नेतृत्व हरियाणा में गठबंधन चाहता था। दिल्ली में कांग्रेस वार्तालाप के लिए नहीं आई। दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। वहीं, हरियाणा का निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी।

किसान आंदोलन को लेकर सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए। सरकार ने किसानों से तमाम वादे किए थे, लेकिन उसे पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। मैं जानना चाहता हूं कि हरियाणा सरकार किसानों को क्यों रोक रही है। देश के लोगो को सड़क पर चलने देने से हरियाणा सरकार रोकना चाहती है।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए उन्हें सरकार का सबसे बड़ा प्रवक्ता बताया।

खड़गे ने दिल्ली में विपक्ष की एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि राज्यसभा में व्यवधान का सबसे बड़ा कारण खुद सभापति हैं। वह राज्यसभा के सभापति के तौर पर “हेडमास्टर की तरह स्कूलिंग” करते हैं। विपक्ष की ओर से जब भी नियमानुसार महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाते हैं तो सभापति योजनाबद्ध तरीके से चर्चा नहीं होने देते। बार-बार विपक्षी नेताओं को बोलने से रोका जाता है। उनकी निष्ठा संविधान की बजाय सत्ता पक्ष के प्रति है और संवैधानिक परंपरा के प्रति वह अपनी अगली पदोन्नति के लिए सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि राज्यसभा में सबसे बड़ा व्यवधान सभापति जगदीप धनखड़ स्वयं हैं।”

Exit mobile version