March 12, 2025
National

‘दादूपुर नलवी’ को लेकर विपक्ष कर रहा गुमराह : सीएम नायब सैनी

Opposition is misleading regarding ‘Dadupur Nalvi’: CM Naib Saini

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा किया। इसमें एक मुद्दा ‘दादूपुर नलवी’ को लेकर भी था। जिस पर विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा। ‘दादूपुर नलवी’ मामले को लेकर विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया से बात की।

नायब सैनी ने कहा कि इस मामले पर मैं कहना चाहता हूं कि ‘दादूपुर नलवी’ के मामले पर सरकार की तरफ से हमेशा जवाब दिया गया है। लेकिन, मैं कहना चाहता हूं कि जब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहता है, तो इस तरह के मुद्दों को हवा देते हैं। सैनी ने कहा क‍ि उच्च न्यायालय के 76 पेज के फैसले में कहीं पर भी नहीं लिखा है कि दोबारा नहर बनाई जाए। विपक्ष इसे लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है कि दोबारा नहर बनाने का आदेश द‍िया गया है। विपक्ष कम से कम फैसला तो पढ़ लें। विपक्षी नेता झूठा आरोप क्यों लगाते हैं और गुमराह क्यों करते हैं।

सदन में अंबाला शहर के कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने ‘दादूपुर नलवी’ मामले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कोर्ट के फैसले के तहत सरकार से यह जानने का प्रयास किया कि दादूपुर नलवी नहर के निर्माण का कोई आदेश सरकार के पास पहुंचा है या नहीं। अगर पहुंचा है तो दोबारा नहर का निर्माण कब होगा।

दूसरी ओर सीएम नायब सैनी ने कहा कि अभी सरकार ने 100 दिन पूरे किए है, बजट अभी प्रस्तुत नहीं हुआ है। लेकिन, हम अपने वादों को पूरा करने लगे हैं। साढ़े 13 लाख बहनों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दे रहे है। हिमाचल और कर्नाटक की सरकार ने जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं किए।

Leave feedback about this

  • Service