March 4, 2025
National

बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन, राजद ने बजट को झुनझुना बताया, आरक्षण को लेकर घेरा

Opposition parties protested in Bihar assembly, RJD called the budget a gimmick, surrounded it over reservation

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्षी सदस्यों ने हाथ में तख्तियां और पोस्टर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। अलग-अलग मांगों के साथ विपक्षी दलों के विधायक विधानसभा पहुंचे।

राजद ने 65 प्रतिशत आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जबकि भाकपा-माले के विधायकों ने भी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। राजद ने सरकार द्वारा पेश बजट को भी लॉलीपॉप बताते हुए विरोध किया।

भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि इस बजट में गरीबों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। आशा, रसोइया, कचरा साफ करने वालों के लिए बजट में कोई रियायत नहीं दी गई।

राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार में आरक्षण बढ़ाया गया था। लेकिन, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों के इस आरक्षण को मोदी सरकार ने 9वीं अनुसूची में नहीं डालकर इसे खत्म कर दिया। हम लोगों की मांग है कि आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डाला जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस बढ़े आरक्षण को फिर से पास करे और नौवीं सूची में डलवाए।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बजट को लेकर कहा कि इस बजट में ना किसानों को नई कोई योजना दी गई है। ना महिलाओं को किसी तरह की योजना दी गई है। यह बजट केवल चुनावी बजट है। इस बजट में केवल घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि जब पुराने बजट का कार्य धरती पर नहीं दिख रहा है तो नए बजट का क्या दिखेगा? उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में पैसा नहीं है, यह दिखावे का बजट है। जनता भी समझ चुकी है कि हमारे हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया गया।

बजट को लेकर विपक्ष के हंगामे को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष को या तो पूरी बात समझ में आ गई है या बगैर समझे हुए बात को रख रहा है। उनको मालूम है इस बजट से गांव के लोग या गरीब तरक्की पर जाएंगे। इस बजट से हमारे बच्चे हैं उनके भविष्य निर्माण का काम होगा। हमारे जो बेरोजगार नौजवान हैं, उनको आगे बढ़ने का काम होगा। स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक होगी। जो किया गया उससे और बेहतर करने की कोशिश है। किसानों को और भी बेहतर सुविधा देकर उनकी आमदनी को बढ़ाने की बात हो रही है। जब सब चीज हो जाएगी तो इनको कौन पूछने वाला है? हंगामा करना इनका मकसद है।

इधर, मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बैंड पार्टी में झुनझुना कमजोर आदमी को दिया जाता है। राजद इसलिए झुनझुना बजा रही है, क्योंकि इनके पास कुछ नहीं है। इनके चश्मे का पॉवर बढ़ाना होगा। इस बजट से बिहार देश में अग्रणी राज्य होगा। हर क्षेत्र में काम हो रहा है। जनता की जो अपेक्षा होगी वह पूरी की जाएगी। इनका काम अफवाह फैलाना है। इनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है। राजद को कोई सपना देखने की जरूरत नहीं है, कोई सपना काम नहीं आएगा।

Leave feedback about this

  • Service