July 23, 2025
National

विपक्ष ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर उठाए सवाल, सीएम मोहन यादव बोले- कांग्रेस के लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि

Opposition raised questions on the resignation of the Vice President, CM Mohan Yadav said- for Congress, the vision is as the world is

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस और विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि वाली बात है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद से विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमले बोल रहे हैं।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मंगलवार को सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जो कुछ कहा है, उसके बारे में दिल्ली में बता दिया गया है। उन्होंने अपनी बात रख दी है।

कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “विपक्ष का काम है और वो अपना धर्म निभा रहे हैं। उनके लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि है।”

दरअसल, जगदीप धनखड़ ने सोमवार की रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका यह इस्तीफा रात को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया। इस इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का जिक्र किया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ सदन के सदस्यों का आभार जताया है।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से विपक्ष हमलावर है और तरह-तरह के आरोप लगा रहा है। इस पर राज्य के मुख्यमंत्री यादव ने अपनी बात कही है। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उपराष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। कांग्रेस की ओर से इस्तीफे के पीछे सियासी कारण तलाशे जा रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service