May 17, 2024
National

हमारे वादे और दावे खोखले नहीं, जो कहते हैं, वो करते हैं : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 2 अप्रैल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “हमारे वादे और दावे खोखले नहीं होते। हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं और जो कहते हैं, वो करते हैं। यही कारण है कि आज देश की जनता हमारे साथ है। इस बार हम 400 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचने वाले हैं।”

अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम की नामांकन सभा में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है, वे तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

सोमवार को अलीगढ़ के विद्या नगर पार्क में आयोजित नामांकन सभा में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सांसद सतीश गौतम को पुनः संसद पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट अलीगढ़ को विकास पथ पर और आगे लेकर जाएगा। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते आमजन लाभांवित हो रहा है।

डिप्टी सीएम ने कहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 80 कमलों की माला पहनेंगे तो उसमें से एक कमल अलीगढ़ का भी होगा। हमने हर वादा पूरा किया है। हमारे दावे खोखले नहीं होते। श्रीराम मंदिर हो या फिर आर्टिकल-370 हटाए जाने का मसला, हमारी सरकार अपने हर फैसले पर अडिग रहती है।”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और समाज के हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हमारे सभी प्रत्याशी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हैं।”
7009454131

Leave feedback about this

  • Service