बिहार की छपरा सीट पर भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को हराने वाली छोटी कुमारी ने सिंगर पर निशाना साधा है। छोटी कुमारी का कहना है कि उन्हें पहले से पता था कि वे जीतने वाले हैं क्योंकि पीएम मोदी और नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में विकास को हमेशा आगे रखा है।
छपरा सीट से नवनिर्वाचित विधायक छोटी कुमारी को विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी दफ्तर में देखा गया, जहां उन्होंने खेसारी लाल यादव को हराने के सवाल पर कहा कि सामने भले ही खेसारी लाल यादव थे, लेकिन मेरी छपरा की जनता ने दिखा दिया कि वे किसके साथ हैं। छपरा की जनता जिसे चाहेगी, उसे ही जिताएगी। हमें पहले से पता था कि हमारी एनडीए सरकार और नीतीश कुमार की जीत होगी, क्योंकि उनके विकास कार्यों पर हमें और बिहार की जनता को पूरा भरोसा था।
उन्होंने आगे कहा कि छपरा की जनता ने ही खेसारी को जवाब दिया है और मुझे सेवा का मौका दिया है, इसके लिए मैं छपरा की जनता का दिल से धन्यवाद करती हूं।
विधायक बनने के नए अनुभव पर छोटी कुमारी ने कहा कि ये उनके लिए पहला अनुभव है और वह आगे के सफर के लिए उत्साहित हैं।
बता दें कि खेसारी लाल यादव और छोटी कुमारी दोनों ने पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ा था। खेसारी ने जमीनी स्तर पर जाकर खूब चुनाव प्रचार किया था और सोशल मीडिया के जरिए एनडीए सरकार पर लगातार निशाना साधा था, लेकिन इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग होने के बाद भी सिंगर को हार का मुंह देखना पड़ा।
वहीं, छोटी कुमारी भाजपा का बड़ा चेहरा नहीं है। उन्हें पार्टी ने मौजूदा विधायक रहे डॉ. सी.एन. गुप्ता की जगह चुनाव में उतारा गया। छोटी कुमारी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुकी हैं और उन्होंने पढ़ाई 12वीं कक्षा तक ही की है।
छोटी कुमारी ने खेसारी को 7600 वोटों से हराया। छोटी कुमारी को 86,845 वोट मिले, जबकि खेसारी लाल यादव के खाते में 79,245 वोट आए। हार के बाद भी खेसारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर छपरा की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आगे भी कोशिश करते रहेंगे और छपरा की जनता के लिए हमेशा विकास कार्य करेंगे।

