January 24, 2025
National

हताशा में देश की संवैधानिक और न्यायिक संस्थाओं का अपमान कर रही कांग्रेस : भाजपा प्रवक्ता

Out of frustration, Congress is insulting the country’s constitutional and judicial institutions: BJP spokesperson

नई दिल्ली, 29 मार्च । आयकर विभाग द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अपनी हताशा में देश की संवैधानिक और न्यायिक संस्थाओं का अपमान कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के संविधान और कानून से ऊपर नहीं है। उसके पास पैसों की कमी नहीं है, बल्कि उम्मीदवारों और नीयत की कमी है। कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक पूंजी खत्म हो चुकी है और हताशा में वह देश की संवैधानिक और न्यायिक संस्थाओं का भी अपमान कर रही है।

आयकर विभाग के नोटिस से जुड़े तमाम तथ्यों को सामने रखते हुए पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस को वर्ष 2021 में इससे जुड़ा नोटिस मिला तो उसने उसे चुनौती देने में देर की और बाद में जब कांग्रेस ने अपील की तो उसे पहले विभाग ने, फिर आईटीएटी ने और यहां तक कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दियाि कांग्रेस को 13 मार्च को हाई कोर्ट से कोई राहत नही मिली और कल (गुरुवार को) भी हाई कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नही दी है।

पूनावाला ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका कोई बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं हुआ है, लेकिन उसे यह लगता है कि वह टैक्स डिफॉल्टर होने के बावजूद झूठ बोल कर अपने आपको पीड़ित साबित कर सकती है।

Leave feedback about this

  • Service