October 13, 2025
National

नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी

Owaisi practices politics of hatred and appeasement: Yasir Jilani

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन असदुद्दीन ओवैसी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर दिए बयान पर भाजपा नेता यासिर जिलानी ने पलटवार किया है। उन्होंने ओवैसी की राजनीति को नफरत और तुष्टिकरण का केंद्र बताते हुए कहा कि वे केवल लाइमलाइट बटोरने के लिए विवादास्पद बयान देते हैं।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत एक और बात कहते हैं कि भारत की विविधता ही भारत की पहचान है। वे अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों को साथ लेकर चलने की बात करते हैं, लेकिन ओवैसी की राजनीति नफरत और तुष्टिकरण का केंद्र बिंदु है। वे तब मुंह नहीं खोलते जब उन पर कोई सवाल उठता है, लेकिन किसी भी मुद्दे पर खुद को आगे रखना चाहते हैं। उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद है।

उन्होंने कहा जो व्यक्ति समरसता, समानता और क्षमता का बोध दिलाता हो, उसे मोहन भागवत कहते हैं। जिलानी ने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी घटनाएं हो रही हैं, उन पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं। आप इसमें राजनीतिक तड़का न लगाएं। इससे वोट बैंक में इजाफा नहीं होगा, लेकिन सौहार्द बिगाड़ने का काम जरूर हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ओवैसी के बयान पर जिलानी ने कहा कि घटना घटी है तो सबने उसकी निंदा की है, खासकर सर्वोच्च अदालत में जो हुआ, वह निंदनीय है। लेकिन ओवैसी साहब सवाल उठाएं, यह हास्यास्पद लगता है। यह वही व्यक्ति है जो औरंगाबाद में ‘पान खिलाकर बच्चे पैदा करवाने’ जैसे बयान दे चुका है। यह हल्की बात नहीं, लेकिन इनका किरदार और राजनीतिक चरित्र यही है। इन्हें यूपी में केवल योगी आदित्यनाथ दिखाई देते हैं। वे उनकी बातों को पकड़ते हैं, लेकिन समरसता, ‘सबका साथ-सबका विश्वास’ और सबको साथ लेकर चलने की बात पर कभी चर्चा नहीं करते।

जिलानी ने मध्य प्रदेश में आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत निंदनीय है। किसी भी व्यक्ति या संगठन से जुड़े व्यक्ति पर हमला गलत है, खासकर संघ जैसे संगठन के प्रचारक पर। मुझे लगता है कि वहां की पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। जिन लोगों ने यह एकत्रित किया, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। पुलिस को एक नजीर पेश करनी होगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर के विरोध पर जिलानी ने कहा कि ममता बनर्जी हों, तेजस्वी यादव हों या राहुल गांधी, ये संगठित तरीके से काम करते हैं। कोई एक बात कह दे, तो उसे लगातार जारी रखते हैं। अब ममता बनर्जी की बारी है। इनके पेट में दर्द तब होता है जब नागरिकता, मूल निवासी या पहचान से जुड़ी कोई प्रक्रिया शुरू होती है। इनका वोट बैंक घुसपैठियों और रोहिंग्या जैसे लोगों पर टिका है।

उन्होंने कहा कि एसआईआर मुद्दा पूरी पारदर्शिता से आया। यह वोटरों के अधिकार की रक्षा के लिए है, ताकि वोट कहीं और न जाए। बंगाल की बारी आने पर ममता बनर्जी एसआईआर को एनआरसी से जोड़कर जनता को भड़काने का काम कर रही हैं। वे नहीं चाहते कि उनका वोट बैंक खिसके। घुसपैठिए इनका वोट बैंक हैं।

Leave feedback about this

  • Service