May 14, 2025
National

पाकिस्तान ने ट्रेलर देख लिया है, नहीं सुधरे तो फीचर फिल्म भी भारत दिखाएगा : राजीव रंजन

Pakistan has seen the trailer, if it does not improve then India will show the feature film as well: Rajiv Ranjan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आतंकवाद और पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खिलाफ कोई भी आतंकी हमला हुआ तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

पीएम मोदी के संबोधन पर जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल दुनिया ने 21वीं सदी के भारत की दहाड़ देखी है। पीएम मोदी के संदेश को पूरी दुनिया ने गंभीरता के साथ सुना है। साफ-साफ संदेश है कि आतंकवाद के साथ बातें नहीं हो सकती हैं। आतंकवाद और व्यापार साथ नहीं चल सकते। आतंकवाद जब तक खत्म नहीं होगा तब तक न कोई बातें होंगी और न व्यापार होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह साफ संदेश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कह दिया कि किसी अन्य राष्ट्र की मध्यस्थता कबूल नहीं है। जम्मू-कश्मीर को लेकर बात होगी तो केवल पाक अधिकृत कश्मीर के भारत में लेने के सवाल पर बातचीत होगी। बात होगी तो आतंकवाद कैसे खत्म हो, इस पर बात होगी। उन्होंने कहा कि भारत ने साफ संदेश दे दिया है कि अगर पाकिस्तान आतंकी घटनाओं को नहीं रोकता है तो इससे भी बड़े और बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। दुनिया ने इसे देखा भी है। 72 घंटे में भारत ने उनके कई एयरबेस नष्ट कर दिए हैं। इससे पहले, एक बड़े आतंकवादी ठिकाने को भी नष्ट कर दिया गया था। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। सैन्य प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर दिया गया।

राजीव रंजन ने कहा कि पाकिस्तान ने ट्रेलर देख लिया है, वह नहीं सुधरता है तो अब भारत पूरी फीचर फिल्म भी दिखाएगा। विपक्ष के द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर की जा रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को बेसुरे राग अलापने की आदत है, जिससे वह खुद को बचा नहीं पाते हैं। इस देश की परंपरा है कि युद्ध जैसे हालात में पूरा देश एकजुट होकर मुकाबला करता है। ऐसे में कुछ नेताओं के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Leave feedback about this

  • Service