November 23, 2024
National

एनसी-कांग्रेस गठबंधन का चुनावी एजेंडा तय कर रहा है पाकिस्तान : तरुण चुघ

कठुआ/ नई दिल्ली, 19 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर आरोप लगाया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के गठबंधन का चुनावी एजेंडा पाकिस्तान तय कर रहा है।

तरुण चुघ ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला अब एक्सपोज हो गए हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और उसके इशारे पर चल रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि अलगाववाद, देश को तोड़ने, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने समेत जितने वादे भी इस गठबंधन ने किए हैं, उसके लिए इन्हें पाकिस्तान से ही आदेश मिला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के अनुच्छेद 370 और 35ए वापस लाने के एजेंडे को राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में आगे बढ़ा रहे हैं। एनसी और कांग्रेस का नेतृत्व पाकिस्तान की कठपुतली के रूप में जम्मू-कश्मीर में काम कर रहा है। जम्मू-कश्मीर की जनता पाकिस्तान की धुन पर नाचने वाले राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला के एजेंडे को प्रदेश में लागू नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए वापस लाने का पाकिस्तान, राहुल गांधी और अब्दुल्ला परिवार का एजेंडा ‘मुंगेरी लाल का हसीन सपना’ ही बन कर रह जाएगा। एनसी-कांग्रेस गठबंधन के मंसूबों और एजेंडे पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस राष्ट्र विरोधी गठबंधन के प्रति सतर्क रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 और 35ए की जंजीरों से जम्मू-कश्मीर को मुक्ति दिलाई है। देश में नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार है और अब जम्मू-कश्मीर को दोबारा किसी भी बेड़ियों में बंधने नहीं दिया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service