May 14, 2025
Uttar Pradesh

अपनी सीमा लांघकर खुद को मिट्टी में मिलाना चाहता है पाकिस्तान : अवधेश प्रसाद

Pakistan wants to destroy itself by crossing its borders: Avadhesh Prasad

अयोध्या, 13 मई । भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम पांच बजे सीजफायर का ऐलान हो गया। हालांकि इसके कुछ घंटे बाद ही पड़ोसी मुल्क ने भारत में ड्रोन के हमले किए, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी सीमा लांघकर खुद को मिट्टी में मिलाना चाहता है।

अवधेश प्रसाद ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर समझौता हुआ, लेकिन पाकिस्तान इसे नहीं मान रहा है। पाकिस्तान अपनी हैसियत को लांघकर खुद को मिट्टी में मिलाना चाहता है। हमारी सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। दुनिया के लोग भारतीय सेना का लोहा मानते हैं। वहीं, पाकिस्तान समझौते का जो बार-बार उल्लंघन कर रहा है, उससे पता चलता है कि उसकी बर्बादी का दिन आ गया है। पूरा देश आज भारतीय सेना के साथ खड़ा है।”

भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता की आलोचना करते हुए सपा सांसद ने कहा कि दोनों देशों के बीच किसी बाहरी ताकत को मध्यस्थता करने की जरूरत नहीं है। इस समय सारा देश एक है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रहित, देश की एकता और अखंडता के हित में भारत सरकार जो भी कदम उठाना चाहे, पार्टी साथ है। आज की परिस्थिति में सारा श्रेय देश की संपूर्ण जनता और हमारी बहादुर सेना को जाता है। भारतीय सेना का वीरता से भरा इतिहास रहा है, और उसने हमेशा दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं।

अखिलेश यादव ने 9 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था, “हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है। हम सब देश के साथ हैं! संकट के समय में समझदारी और भी जरूरी है। सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें। ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाए गए झूठ भी हो सकते हैं। मतलब ये दुश्मन की चाल या साजिश भी हो सकती है, इसलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं।”

उन्होंने लोगों से अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदाराना व्यवहार करने और शांति से रहने तथा एकजुटता दिखाने की अपील की थी।

Leave feedback about this

  • Service