केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पानीपत एक ‘सुपर संगठित’ कपड़ा क्षेत्र है और वर्तमान में देश में कपड़ा क्षेत्र 176 अरब डॉलर का है तथा सरकार का लक्ष्य इस क्षेत्र को 350 अरब डॉलर तक विकसित करना है।
मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा राज्य सरकार के साथ बैठक कर उद्योगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मंत्री आज यहां हथकरघा निर्यात संवर्धन परिषद (एचईपीसी) और पानीपत निर्यातक संघ की संयुक्त बैठक में उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां उद्योगपतियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
मंत्री ने कहा कि आज विश्व स्तर पर नए डिजाइन का युग है और एक बार कोई डिजाइन बाजार में आ जाता है तो वह तेजी से गायब हो जाता है। उन्होंने कहा, “आज फास्ट फैशन का युग है और कहा जाता है कि पानीपत में बहुत अच्छा कारोबार है और इसे और बढ़ाने की ओर ध्यान देना होगा। अकेले पानीपत के उद्योग 8-10 लाख लोगों को रोजगार दे रहे हैं, जबकि देश भर में इस क्षेत्र में 4.6 करोड़ लोग कार्यरत हैं।”