N1Live National पंकज कुमार सिंह ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- ‘स्वास्थ्य विभाग को दोनों हाथों से लूटा’
National

पंकज कुमार सिंह ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- ‘स्वास्थ्य विभाग को दोनों हाथों से लूटा’

Pankaj Kumar Singh took a dig at Kejriwal, saying- 'He looted the health department with both hands'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

पंकज कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हेल्थ की कैग रिपोर्ट का पार्ट ‘बी’ और आना है। मैंने अरविंद केजरीवाल जी ही बोला है, अरविंद केजरीवाल नहीं बोला। कोरोना काल में पूरी दुनिया एक दूसरे की मदद में लगी हुई था। आम आदमी पार्टी कोरोना काल की आपातकालीन स्थिति में फंड का संपूर्ण इस्तेमाल नहीं कर पाई। कोरोना से जूझते हुए दिल्ली वालों को छोड़ दिया गया। इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को दोनों हाथों से लूटा है। कैग की रिपोर्ट में इनकी खामियां निकली हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों की आज स्थिति क्या है? उनकी लापरवाही की वजह से ही हमारे पास अच्छे डॉक्टरों की कमी है, वो भी काम करना चाहते हैं, उनको सुविधाएं देना हमारा कर्तव्य है, दिल्ली सरकार उनको भी सुविधाएं देगी और हम दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगे।

उन्होंने कहा कि आप सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के साथ मिलीभगत की। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। बड़े पैमाने पर वित्तीय घाटा हुआ और जो भी इसके जिम्मेदार होंगे उनको बक्शा नहीं जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के वक्त लोग ऑक्सीजन के लिए तरस रहे थे और ये शीश महल बनाने में व्यस्त थे।

दिल्ली सरकार का क्या एक्शन प्लान होगा? इस पर उन्होंने कहा कि बदलाव का काम शुरू हो गया है। सरकार ने स्वास्थ्य सुधार के लिए काम शुरू कर दिया है, जिसमें अस्पतालों का प्रशासन सुधारना, डॉक्टरों की समस्याओं को सुनना है। हम 100 दिन में दिल्ली का स्वास्थ्य बदलते हुए दिखाएंगे।

मोहल्ला क्लीनिक के नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक चोरों का अड्डा है। इनका नाम बदलकर हम क्या करेंगे। अच्छा इलाज हो यही हमारा मकसद है।

Exit mobile version