पांवटा साहिब, वनमंडल पांवटा की मंकी कैचिंग टीम द्वारा गत एक सप्ताह में पांवटा क्षेत्र से 116 बंदर पकड़े गए। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पांवटा शहर व उसकी आस पास की पंचायतों में बंदरों ने लोगो का भारी नुकसान किया है व कई जगह तो लोगों पर हमला भी किया है, जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने यह कर्यवाई अमल में लाई।
इस दौरान डीएफओ कुणाल ने बातया की लोगो से मिल रही शिकायत को देखते हुए बंदर पकडऩे के लिए विशेष टीम ऊना से बुलाई गई जिसने विभिन्न कॉलोनियों से बंदरों को पकड़ कर पिंजरा-बंद किया व नसबंदी करने हेतु पांवटा स्थित मंकी स्टरलाइजेशन सेंटर में भेजा गया। नसबंदी करने पश्चात बंदरों को जंगल में छोड़ा गया है।