शिमला, राजधानी शिमला और नई दिल्ली के बीच, 26 सितंबर से हवाई उड़ानें शुरू होंगी। पर्यटन विभाग, एलाइंस एयरवेज और जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा प्रबंधन ने, इस बार सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। UNION MINISTER OF CIVIL AVIATION माधवराव सिंधिया से, ATR-42 की पहली फ्लाइट में शिमला आने के लिए समय मांगा जा रहा है। इसके अलावा शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के बीच अक्तूबर से उड़ानें शुरू करने की योजना है।
6 सितम्बर से पहले शिमला-नई दिल्ली के बीच हवाई उड़ने शुरू करने की योजना थी. लेकिन बरसात के चलते इस तारीख से उड़ाने शुरू नही हो सकी. अब 26 सितम्बर के लिए इसे शेड्यूल किया गया है. अगर बरसात इस दौरान भी जारी रहती है तो मामला अक्तूबर के पहले सप्ताह के लिए टल सकता है।
एलाइंस एयरवेज ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। सप्ताह में सभी दिन शिमला-दिल्ली के बीच उड़ानें होंगी। दिल्ली से सुबह 7:10 पर हवाई जहाज उड़ेगा और 8:20 पर शिमला पहुंचेगा। एक घंटा दस मिनट के इस सफर के लिए 2,141 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है। शिमला से सुबह 8:50 पर हवाई जहाज उड़ान भरेगा और 10:00 बजे दिल्ली में पहुंचेगा।