पटना, 12 दिसंबर । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव के ‘आंख सेंकने’ वाले बयान पर विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख घटक दल जदयू ने गुरुवार को पटना की सड़कों पर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अनोखे अंदाज में जोकरों वाले वस्त्र पहने और सीटियां भी बजाई।
जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के इस अनोखे प्रदर्शन को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा। प्रदर्शन के दौरान जदयू कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए नजर आए, जिसमें लिखा था ‘गजबे रफ्तार, जोकर अवतार।’ पोस्टर में लालू यादव और राबड़ी देवी की कार्टून भी बनी थी। पोस्टर के जरिए जदयू कार्यकर्ताओं ने लालू यादव को ‘राजनीति का जोकर’ बताया।
प्रदर्शन में शामिल जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव कृष्णा श्रुतिधर ने कहा, “लालू यादव राजनीति के जोकर हैं। जोकर का जोकर के अंदाज में ही विरोध किया जा रहा है। लोकतांत्रिक तरीके से उनके बयान का विरोध कर रहे हैं, हम लोग जदयू के सिपाही हैं। बिहार की महिलाओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी जदयू कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हमारा विरोध सड़क से सदन तक कायम रहेगा।”
उन्होंने कहा, ”लालू यादव ने महिलाओं को लेकर जो बयान दिए हैं, उस पर वह माफी मांगें नहीं तो पूरे बिहार में हम लोग प्रदर्शन करेंगे।” लालू यादव के बयान के खिलाफ बुधवार को जदयू महिला प्रकोष्ठ ने भी विरोध प्रदर्शन किया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर पूछे गए प्रश्न पर लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा था, ”वे ‘नैन सेंकने’ जा रहे हैं।”