January 18, 2025
National

विनेश फोगाट से करनाल में लोगों को बड़ी उम्मीदें, कहा- वो गोल्ड मेडल जरूर लाएंगी

People in Karnal have high expectations from Vinesh Phogat, said- she will definitely bring gold medal

करनाल, 7 अगस्त । पेरिस में जहां एक तरफ विनेश फोगाट कुश्ती में अपना दमखम दिखा रही हैं, वहीं विनेश की जीत के लिए करनाल के कुश्ती खिलाड़ी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। करनाल के कर्ण स्टेडियम में कुश्ती खिलाड़ियों ने विनेश के लिए प्रार्थना की और उम्मीद जताई की विनेश दीदी गोल्ड मेडल जीतेंगी। विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की रेसलर को मात दी। क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर को हराया। अब सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर के साथ मुकाबला होगा।

मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। लेकिन, विनेश के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि विनेश ने टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को मात दी है। ऐसे में विनेश आत्मविश्वास से लबरेज हैं। विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात को होगा और करनाल के सभी कुश्ती प्लेयर्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

जश्न में शामिल कई बच्चों ने विश्वास जताया कि इस बार हमारी दीदी पेरिस में भारत का मान बढ़ाएंगी। वे कमाल करके दिखाएंगी। हमें पूरी उम्मीद है कि वे पेरिस ओलंपिक में मेडल नहीं, बल्कि गोल्ड मेडल लेकर आएंगी। हमें उन पर पूरा विश्वास और नाज है। वो यह कमाल किसी भी कीमत पर करके दिखाएंगी। वैसे भी अब तक का उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

वजीर मलिक ने कहा कि विनेश फोगाट से पूरा देश गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठा है। हम उम्मीद करते हैं कि वो गोल्ड लेकर ही आएंगी। उनका पिछला मुकाबला भी शानदार रहा है। ऐसे में हमें उनसे पूरी उम्मीद है कि वो किसी भी कीमत पर गोल्ड जीतेंगी।

Leave feedback about this

  • Service