N1Live National बिहार के लोग अतीत से सबक लेकर भविष्य सुधारेंगे : विजय सिन्हा
National

बिहार के लोग अतीत से सबक लेकर भविष्य सुधारेंगे : विजय सिन्हा

People of Bihar will improve the future by learning from the past: Vijay Sinha

पटना, 16 अप्रैल। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव के सवाल उठाए जाने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने से तेजस्वी यादव तिलमिलाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अतीत से सबक लेकर आने वाला भविष्य सुधारेंगे।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सजायाफ्ता, भ्रष्टाचारी लोग अब प्रदेश और देश के भविष्य को सुधारने की बात करते हैं, इससे बड़ा हास्यास्पद क्या है। बिहार के युवाओं को पलायन करने के लिए विवश करने वाला, सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाला, जातीय उन्माद पैदा करने वाला कौन है?

उन्होंने कहा कि राजद के लोग एनडीए के कार्यकाल में किए गए कार्यों का क्रेडिट लेने में जुटे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को राजनीतिक गप्पेबाज़ भी बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब सच उजागर करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का प्रतीक कौन है, तो ये तिलमिलाए हुए हैं। आज सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार और अपराध है। इसी कारण बिहार बर्बाद हुआ। यही वे पीएम हैं, जिनके कार्यकाल में आतंकवाद और उग्रवाद समाप्त हुआ। लेकिन, बिहार के अंदर राजद के कार्यकाल में जातीय जहर के कहर से पलायन बढ़ा।

Exit mobile version