August 2, 2025
National

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बिहार की जनता करेगी खारिज : गिरिराज सिंह

People of Bihar will reject Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav: Giriraj Singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को अलोकप्रिय बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है। प्रदेश की जनता इन दोनों नेताओं को खारिज करने वाली है।

गिरिराज सिंह ने बिहार के गांवों में प्रचलित एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, “अगर चोर चोरी के खिलाफ बोलेगा, तो उस पर कौन यकीन करेगा? राहुल गांधी या तेजस्वी चाहे जितनी रैलियां करें, बिहार की जनता का फैसला तय है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि महाराष्ट्र की तरह बिहार चुनाव में भी धांधली की जा रही है। इस पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर राहुल गांधी के पास वाकई में कोई सबूत हैं, तो वे उसे चुनाव आयोग को क्यों नहीं सौंपते? ऐसा लगता है कि उन्होंने झूठ फैलाने का ठेका ले रखा है।”

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के इस तरह के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं, क्योंकि बिहार की जनता ने उन्हें बार-बार नकारा है। बिहार में एनडीए की लहर है और जनता विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एनडीए को समर्थन दे रही है।

उन्होंने कहा, “बिहार की जनता समझदार है। वह उन नेताओं को जवाब देगी जो सिर्फ बयानबाजी और झूठे वादों के सहारे वोट मांगने आते हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। कांग्रेस और राजद का गठबंधन केवल सत्ता के लिए बना है, जिसमें न तो कोई विजन है और न ही जनता के लिए कोई ठोस योजना।

गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर एनडीए सरकार के कामकाज को बताएं और विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करें।

Leave feedback about this

  • Service