रांची, 10 जनवरी । रांची में एक्साइज डिपार्टमेंट की हिरासत में नीतेश लोहरा नामक युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने शहर के एक मुख्य चौराहे लालपुर चौक को करीब घंटे भर जाम रखा। प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया।
गुस्साए लोग एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों पर नीतेश की हत्या का आरोप लगा रहे थे। वे जिम्मेदार अफसरों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग रहे थे। बाद में प्रशासन के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटा लिया।
नीतेश समेत पांच लोगों को शनिवार को एक्साइज की टीम ने अवैध शराब के कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया था। चार लोगों को फाइन लेने के बाद छोड़ दिया गया, जबकि नीतेश को विभाग के हवालात में बंद कर दिया गया, कथित तौर पर शनिवार की शाम को वह हवालात के बाथरूम में लगे हुक में फंदा डालकर झूल गया।
उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इससे पहले 7 जनवरी को भी नीतेश के शव के साथ लोगों ने लालपुर चौक पर जाम लगाया था