N1Live National गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘आदित्यनगर रखें’
National

गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘आदित्यनगर रखें’

Proposal to change the name of Ghaziabad was sent to the government, Acharya Pramod Krishnam said, 'Keep Adityanagar'

गाजियाबाद, 10 जनवरी । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इसको लेकर काफी समय से कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन लगातार मांग कर रहे थे। दूसरी ओर इसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम कि मंगलवार को ही बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया गया।

बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पास हुआ। गाजियाबाद की मेयर ने एक लाइन का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया है। जिसमें मांग की गई है कि गाजियाबाद का नाम बदला जाए।

इसको लेकर अब कांग्रेसी नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी कहा है कि गाजियाबाद का नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर आदित्य नगर रखा जाए। उन्होंने कहा है कि अभी तक उत्तर प्रदेश में किसी जिले का नाम आदित्य नगर नही हैं।

गाजियाबाद में रहने वाले कांग्रेसी नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा गाजियाबाद का नाम बदलने में कोई हर्ज नहीं है। लेकिन नाम रखा क्या जाएगा। गाजियाबाद तो बड़ा पॉपुलर नाम है। लेकिन, फिर भी उत्तर प्रदेश की सरकार चाहती है कि नाम बदला जाए, तो फिर इसका नाम जब रखा जाएगा तब हम बात करेंगे। मैं तो मांग करता हूं कि अगर गाजियाबाद का नाम बदलना ही है तो योगी आदित्यनाथ के नाम पर रख दिया जाए। आदित्य नगर कर दिया जाए। इस नाम का कोई जिला उत्तर प्रदेश में नहीं है।

हिंदू संगठन भी कई जगहों पर गाजियाबाद के नाम के बोर्ड पर अपना पोस्टर लगाकर नाम को बदलने की मांग पहले भी कर चुके हैं। साथ ही कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी नाम बदलने की मांग कर चुके हैं।

Exit mobile version