October 23, 2024
National

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान, बोले- दमघोंटू हवा में बाहर निकलना भी मुश्किल

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर वायु प्रदूषण की चपेट में है। हवा दमघोंटू हो गई है। लगातार एक्यूआई लेवल बढ़ रहा है जिससे दिल्ली वाले परेशान हो गए हैं। बुधवार को दिल्ली कई इलाकों में वायु प्रदूषण सूचकांक 300 और 400 से बीच दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आते हैं।

दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार की सुबह दिल्ली की औसत एक्यूआई 349 दर्ज की गई है, जो आनंद विहार में रिकार्ड 402 रही। फिलहाल ग्रैप टू के तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन दिल्ली वाले इससे संतुष्ट नहीं हैं।

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार के निवासी अशोक कुमार जिंदल ने आईएएनएस को बताया कि कंस्ट्रक्शन को बंद कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी बाहर निकलिए तो धूल से सामना होता है। इतना कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकलता हूं, तो कुछ दूरी से कभी-कभी बस तक नजर नहीं आती है।

एक अन्य निवासी कपिल सिंघल ने बताया कि सरकार पूरे साल ध्यान नहीं देती और जैसे ही सर्दी आती है, प्रदूषण बढ़ता है तो सरकार कोशिश शुरू करती है और फिर कंट्रोल हो नहीं पाता। जनता को इसमें पिसना पड़ता है।

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 अंक बना हुआ था। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 181, गुरुग्राम में 248, गाजियाबाद में 320, ग्रेटर नोएडा में 196 और नोएडा में 304 अंक बना हुआ था।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में 417 और आनंद विहार में 402 एक्यूआई लेवल सबसे अधिक बना हुआ था। जबकि दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ था। अलीपुर में 372, अशोक विहार में 359, बवाना में 391, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 346, डीटीयू में 320, द्वारका सेक्टर 8 में 367, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 358, मंदिर मार्ग में 355, मुंडका में 373, नजफगढ़ में 342, नरेला में 357, नेहरू नगर में 365, एनएसआईटी द्वारका में 389, ओखला फेस टू में 346, पटपड़गंज में 373, पंजाबी बाग में 365, पूसा में 305, आरके पुरम में 352, रोहिणी में 388, शादीपुर में 322, सिरी फोर्ट में 344, श्री अरविंदो मार्ग में 322, विवेक विहार में 399, वजीरपुर में 387 अंक बना हुआ था।

Leave feedback about this

  • Service